Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले का कुख्यात अपराधी सरोज राय मारा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के मानेसर में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. बिहार एसटीएफ और हरियाणा पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में कुख्यात सरोज राय का एनकाउंटर हुआ है. इस अपराधी पर 2 लाख का इनाम घोषित किया गया था.
बता दें कि गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है. शुक्रवार सुबह 4 बजे एनकाउंटर किया गया है. इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी है. उनका इलाज जारी है.
दो लाख का इनामी बदमाश था सरोज राय
बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस की टीम ने बीते एक महीने से सरोज राय की तलाश कर रही थी. सरोज राय की जानकारी देने वाले को बिहार पुलिस की ओर से दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई थी. बता दें कि बिहार एसटीएफ को सरोज के हरियाणा में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई गई है.
अपराधी पर 30 मामले हैं दर्ज
जानकारी के अनुसार, सरोज पर 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी की मांग की थी. पैसा नहीं देने पर विधायक और उनके परिवार की हत्या करने की भी धमकी दी थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
Also Read: सड़क दुर्घटना में घायल युवक के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे चिराग, बीच सड़क पर गाड़ी रोकी और फिर…
पुलिस ने रुकने को कहा तो चला दी गोली
मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सरोज राय गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी के क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था. पुलिस ने नाके पर रोकने को कहा तो उसने गोली चला दी. जब पुलिस ने अपने बचाव में क्रॉस फायरिंग की तो वह घायल हो गया. उसके साथ बाइक पर एक और साथी था, जो मौका देखकर फरार हो गया.
गोली लगने के बाद 26 वर्षीय घायल गैंगस्टर को सिविल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नवनियुक्त DCP क्राइम राजेश फोगाट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है.