11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेथेल मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

बेथेल मिशन स्कूल में तंबाकू व नशे के खिलाफ तंबाकू मुक्ति अभियान चलाया गया. स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी .

किशनगंज.शहर के उतरपाली स्थित बेथेल मिशन स्कूल में तंबाकू व नशे के खिलाफ तंबाकू मुक्ति अभियान चलाया गया. स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी और लोगों को जागरूक किया गया. बेथेल मिशन स्कूल की प्रिन्सिपल ए कविता जूलियाना ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली स्कूल परिसर से निकली और पोषक क्षेत्र से घूमकर फिर स्कूल परिसर पहुंची. इस अवसर पर प्रिन्सिपल ए कविता जूलियाना ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान मैनुअल के अनुरूप निर्देशानुसार तंबाकू मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. उन्होंने बताया कि स्कूलों में तंबाकू पर रोक लगाने के लिए केंद्र और राज्यों ने कई पहल की हैं. इनमें तंबाकू मुक्त अभियान चलाना, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना और स्कूलों के आस-पास तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाना शामिल है. जागरूकता रैली के तहत दुकानदारों व स्थानीय लोगो को जागरूक किया गया. कई जगहों पर पोस्टर और बैनर भी लगाया गया. उन्होंने बताया कि स्कूलों की 100 गज की परिधि में तंबाकू या तंबाकू उत्पाद बेचे जाना प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया कि तंबाकू से मानव शरीर पर गहरा कुप्रभाव पड़ता है और इसका सेवन जानलेवा है. रैली में शामिल छात्र हाथों में पोस्टर लिए थे और लोगो को तंबाकू से दुर रहने की अपील भी की. वहीं छात्रों ने प्रभावशाली नारों और बैनरों के साथ समुदाय को तंबाकू के दुष्प्रभावों और एक स्वस्थ, सुरक्षित वातावरण के निर्माण में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया. यह कार्यक्रम विद्यालय की टीओएफईआई मैनुअल के सिद्धांतों को लागू करने और छात्रों तथा समुदाय में जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.इस प्रकार की पहल न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि तंबाकू-मुक्त समाज के निर्माण के प्रयासों को भी मजबूत करती है. इस अवसर पर शिक्षक दिगेन्द्र कुमार, यू के सिंह, मंसूर आलम, संजीवन राम, इंतेज़ार, इम्तियाज, तौफीक, रागिब सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel