19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजरंग दल ने तीन मवेशी तस्कर को किया पुलिस के हवाले

शहर के खगड़ा मझिया रोड पर मंगलवार की देर रात बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने तीन मवेशी तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया

किशनगंज शहर के खगड़ा मझिया रोड पर मंगलवार की देर रात बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने तीन मवेशी तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रक पर अवैध रूप से ले जाए जा रहे 37 मवेशियों को भी बरामद कर लिया गया. मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिसमें आरोपित ट्रक चालक अख्तर अंसारी, बंगाल के रायगंज निवासी मुजफ्फर अंसारी और अररिया के नरपतगंज निवासी सज्जाद शामिल है. जब्त मवेशियों में चार से पांच मवेशी मृत पाए गए है. मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. सदर थाना की पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है.जब्त मवेशियों में गाय व बछड़े है. मवेशियों को ट्रक में ठूंस-ठूंस कर लोड किया गया था. कई मवेशियों के पांव भी बंधे हुए थे. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशियों को जब्त किया. बताया जाता है की मवेशियों को अररिया जिले के फारबिसगंज से किशनगंज मझिया के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था. बजरंगदल के कार्यकर्ता मझिया रोड में पहुंचे और मवेशी लोड ट्रक को मझिया पुल के पास रुकवाया गया. बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी का कहना है कि गौवंशों के साथ इस तरह की क्रूरता अस्वीकार्य है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. मझिया रोड में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel