26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहादुरगंज-टेढ़ागाछ सड़क की शीघ्र हो मरम्मत

बहादुरगंज-टेढ़ागाछ सड़क की शीघ्र हो मरम्मत

प्रतिनिधि, किशनगंज जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम ने बहादुरगंज से टेढ़ागाछ सड़क के मरम्मत की मांग की है. शनिवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि बहादुरगंज से टेढ़ागाछ सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क यह पता ही नहीं चल पाता है. उन्होंने बताया कि सड़क को बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया अभी चल रही है. इसमें कुछ माह लग सकते हैं, लेकिन इस दौरान जर्जर सड़क से लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है. जिलाध्यक्ष आलम ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की कि जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता है. तबतक सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढों को अस्थायी रूप से भरा जाये. उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ के लोग बहादुरगंज और जिला मुख्यालय में जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते है, लेकिन सड़क की जर्जरता की वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम ने कहा कि बहादुरगंज विधानसभा हमेशा से कई नदियों के कटाव से प्रभावित रहा है. अभी भी कनकई और कोल नदी की वजह से कटाव हो रहा है. कई वर्षों में सैकड़ों एकड़ भूमि और दर्जनों गांव कटावरोधी कार्य समय पर नहीं होने की वजह से नदी में समा रही है. जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम ने कहा कि बरसात का मौसम आने से पहले कटावरोधी कार्य करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel