कोचाधामन. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बीडीओ श्रीराम पासवान ने रविवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत स्तर के सभी कर्मियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का पंचायतों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना है. 28 मई तक उक्त कार्य को पूरा करना है. पंचायतों में जनवितरण प्रणाली केंद्रों, कामन सर्विस सेंटर, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्रों समेत अन्य जगहों पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाना है. बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल, पंचायत सचिव, आवास सहायक, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, कचहरी सचिव, विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षिका पंचायत कार्यपालक सहायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है