28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूक किया

रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूक किया

प्रतिनिधि, किशनगंज राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वीप कोषांग द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की. रैली समाहरणालय परिसर निकली व गांधी चौक पर जाकर संपन्न हुई. रैली में बालिका उच्च विद्यालय एवं इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसी क्रम में, मारवाड़ी महाविद्यालय एवं आरके साहा महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने महाविद्यालय से गांधी चौक तक साइकिल रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व संबंधित महाविद्यालयों के शिक्षक एवं एनएसएस के नोडल शिक्षक ने किया. गांधी चौक पर सभी रैलियों का समापन हुआ, जहां जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई एवं बैलून उड़ाकर जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में सभी योग्य मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी एवं रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विश्व साइकिल दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह रैली मतदाता जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 3 से 5 जून तक तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साह एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.कार्यक्रम ने जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel