34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि जमा नहीं करने पर बस पड़ाव के ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

राशि जमा नहीं करने पर बस पड़ाव के ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

-नप बोर्ड की हुई समान्य बैठक, शहर में लगेगी ट्रैफिक लाइट, जाम से मिलेगी मुक्ति -डंपिंग ग्राउंड की चहारदीवारी निर्माण में लोग कर रहे आपत्ति, जमीन खरीद में गड़बड़ी की होगी जांच किशनगंज. नगर परिषद सभागार में सोमवार को नप बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने की. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें डंपिंग यार्ड की जमीन, वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव बंदोबस्ती को लेकर चर्चा की गयी. वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के संवेदक द्वारा राशि जमा नहीं किए जाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि नोटिस करने के उपरांत सर्टिफिकेट केस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संवेदक को ब्लैकलिस्टेड भी किया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने डंपिंग यार्ड की जमीन को लेकर कहा कि 2017 में 12 एकड़ 53 डिसमिल जमीन का क्रय किया गया था, लेकिन जमीन दो टुकड़ों में बंटी हुई है. उन्होंने कहा कि चहारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है तो कुछ लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी कि जमीन का खजाना पूर्व से उनके नाम से कट रहा है जिसकी वजह से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण किया गया उसके बाद अंचल को जांच के लिए दिया गया है. उन्होंने कहा कि दावा करने वाले लोगों को कागजात जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि क्रय की प्रक्रिया में अगर कुछ गलती हुई है तो जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि महेशबथना में डंपिंग यार्ड के लिए जमीन खरीद की गयी थी जिसे लेकर बैठक में चर्चा की गई. खर्च और उपयोगिता की जांच करवा कर दस दिनों के अंदर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार को कार्रवाई हेतु अधिकृत किया गया है. कहा कि चौक-चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर हर वार्ड में एक हाइमास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में नप उपाध्यक्ष निखत कलीम, वार्ड पार्षद सह उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड पार्षद विजय कुमार,वार्ड पार्षद दीपक कुमार, वार्ड पार्षद अंजार आलम, पार्षद मनीष जालान, पार्षद देवन यादव, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, पार्षद प्रतिनिधि सफी अहमद, प्रतिनिधि आशुतोष सरकार सहित पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें