किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ गाइडबांध की समीक्षा में डीएम ने पैसे के भुगतान करने के लिये शेष बचे रैयतों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. भू-अर्जन कार्यालय द्वारा अब तक नौ रैयतों को कुल 41 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. एलपीसी प्राप्त होते ही तत्काल भुगतान की कार्रवाई प्रारंभ करने तथा एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित एलपीसी मामलों का भुगतान पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीएम के द्वारा सप्ताह में कम से कम एक बार कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया, साथ ही किशनगंज मुख्यालय में भी नियमित रूप से कैंप लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि रैयतों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

