टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के राजबन्ध के समीप एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जुल्फिकार( 25 वर्ष), पिता नैयर आलम, साकिन पररिया वार्ड संख्या 11, थाना सिकटी, जिला अररिया के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के द्वारा शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना टेढ़ागाछ थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया.फिलहाल युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. घटना को लेकर आसपास के इलाकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

