किशनगंज : बारिश से बुधवार को जिला मुख्यालय समेत लगभग सभी प्रखंडों को तपती गरमी से राहत मिली. मंगलवार शाम से ही आसमान में बादल छाये हुए थे. बुधवार की अहले सुबह भारी गरज के साथ बारिश हुई.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि करीब 10 मिमी बारिश हुई है. बुधवार को किशनगंज के तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. यहां का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखण्ड क्षेत्र में बुधवार की सुबह तेज हवा के साथ कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे लोगों ने उमस भरी गरमी से राहत की सांस ली है.
