दिघलबैंक : प्रखंड के कुतुवाभीट्ठा गांव में लगी भीषण आग की खबर सुनते ही गांव के चारों ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया़ स्थानीय पंसस प्रतिनिधि नजरूल ने अगलगी की सूचना थाना एवं सीओ को दी़ आग की सूचना मिलते ही सीओ श्री राकेश अपने कर्मचारी के साथ व दिघलबैंक थाना से एएसआइ शंभु कुमार शर्मा, रमेश कुमार शर्मा थाना में मौजूद अग्निशमन वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया़ अगलगी की घटना में करीब 35 परिवार का आंशिक क्षति हुई़ अग्नि पीडि़त के पास न तो रहने को छत है न ही पहनने को कपड़े और न ही खाने को भोजन है़
अपने नजरों के सामने सब कुछ जलता देख पीडि़त परिवार के आंखों से आंसू रोके नहीं रूक रहा है़ जले हुए घरों में सिर्फ पिलर का खंभा और जले गले बर्तन ही नजर आ रहे है़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति का इलाज किया एवं दवा का वितरण भी किया गया़ प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों के बीच चुरा गुड़ एवं पॉलीथीन सीट वितरण किया गया़ वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो इब्राहीम एवं पंसस प्रतिनिधि मो नजरूल द्वारा भी राहत सामग्री बांटा गया एवं पीडि़त परिवार के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही थी़ सीओ श्री राकेश ने बताया कि पीडि़त परिवारों की सूची तैयार की जा रही है़ जल्द ही अग्नि राहत राशि 98 सौ वितरण किया जायेगा़