पीएचसी जाते विधायक तौसीफ आलम, सीएस परशुराम प्रसाद व अन्य.
बहादुरगंज : स्थानीय विधायक तौसीफ आलम की पहल पर यहां स्वास्थ्य सेवा बहाल किये जाने की सूचना के महज घंटे भर बाद ही जिप के पूर्व अध्यक्ष फैयाज आलम भी हॉस्पिटल परिसर तक आ धमके एवं वहां मौजूद हॉस्पिटल कर्मियों की तरफ से आज बुधवार से ही स्वास्थ्य सेवा को चालू किये जाने की घोषणा पर संतोष व्यक्त किया. इससे पहले उन्होंने जनहित के मुद्दे पर इतने बड़े महत्वपूर्ण विषय पर समुचित समाधान के लिए विधायक श्री आलम को अपनी तरफ से मुबारकवाद भी दी. पूर्व अध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व घटित घटना के विरोध में हॉस्पिटल कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से यहां की स्वास्थ्य सेवा
चरमरा गयी थी जो अब पटरी पर लौट आयी है. उन्होंने पूरी घटना क्रम पर भारी अफसास जताते हुए हॉस्पिटल कर्मियों को यह आश्वासन दिया कि इस मामले में संलिप्त दोषियों पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई होगी़ विधायक श्री आलम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा ठप रहने से स्थानीय लोगों को काफी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों की परेशानी दूर करने के लिए मैंने जिला पदाधिकारी, सीएस को कहा था कि यथाशीघ्र पीएचसी में कार्य प्रारंभ कराया जाये.
