12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोट नहीं मिलने से लोगों की बढ़ रही मुश्किलें

ठाकुरगंज : 500 और 1000 के नोट बंदी के बाद बैंकों में उन्हें बदलने का काम आम लोगों को युद्ध जीतने के बराबर लगने लगा है. 2000 के नोट बदलने के लिए लोगों को घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. अपनी छोटी छोटी जरूरत को पूरा के लिए दिन भर खड़ा होना पड़ […]

ठाकुरगंज : 500 और 1000 के नोट बंदी के बाद बैंकों में उन्हें बदलने का काम आम लोगों को युद्ध जीतने के बराबर लगने लगा है. 2000 के नोट बदलने के लिए लोगों को घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.

अपनी छोटी छोटी जरूरत को पूरा के लिए दिन भर खड़ा होना पड़ रहा है़ हालत इतनी बदतर होती जा रही है की भले ही बैंक 10 बजे खुले लोग अहले सुबह चार बजे से बैंक के बाहर जमा होने लगते है. सुबह चार बजे गिनती की भीड़ 10 बजते बजते सैकड़ों की संख्या पार कर जाती है.

ग्राहकों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए स्टेट बैंक की ठाकुरगंज शाखा द्वारा बैंक परिसर के बाहर बेरीकेट लगाए गए हैं परन्तु लगातार बढ़ती भीड़ के सामने ये सारी व्यवस्था धरी की धरी रह जा रही है. महिलाओं और पुरुषों का कोई भेद नहीं दिख रहा. महिलायें पुरुषों की धक्कामुकी से परेशान हो रही है. परन्तु अपनी जरूरत के काम पूरा करने के लिए वे बैंक के सामने खड़ी है उसे पूरा किये बिना हट भी नहीं सकती.

बैंक के सामने लगातार जुटी रहने वाली भीड़ के कारण सड़क किनारे चाय नास्ता के साथ अन्य सेवा देने वाली दुकानें भी खुल गई है. इस जगह पर कई ऐसे काउंटर भी खुल गए हैं जो पांच रुपये में फार्म भरने का काम भी कर रहे हैं. इस दौरान कई ऐसी शिकायतें भी सामने आ रही है की ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने उक्त फार्म में खाता नंबर कुछ दिया और ऐसे लोगों ने कुछ और भर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel