19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरागत तरीके से मना मुहर्रम

कोचाधामन : चाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहर्रम शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में परंपरागत तरीके से मनाया गया़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ताजिया व कहीं सामान्य रूप से जुलूस निकाला गया तथा स्थानीय करबला मैदान पहुंच कर परंपरागत तौर-तरीके से ताजिये का सम्मान किया गया. वहीं करबला में बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा ढोल नगाड़े […]

कोचाधामन : चाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहर्रम शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में परंपरागत तरीके से मनाया गया़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ताजिया व कहीं सामान्य रूप से जुलूस निकाला गया तथा स्थानीय करबला मैदान पहुंच कर परंपरागत तौर-तरीके से ताजिये का सम्मान किया गया. वहीं करबला में बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा ढोल नगाड़े के साथ मैदान में लाठी, फरसा, तलवार के करतब दिखाये गये, जिसे देखने भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए.

मुहर्रम को लेकर करबला मैदान के आस पास मेला जैसा नजारा देखते ही बनता था़ मुहर्रम को लेकर विशनपुर अग्रसेन भवन के सामने करबला के लिए लगभग एक दर्जन अखाड़ा हाइस्कूल चौक से जुलूस के शक्ल में एक साथ निकल कर विशनपुर हाट के मवेशी हाट पहुंच कर पुन: करबला मैदान पहुंचे जहां स्थानीय मुखिया मुखिया मुजाहिर आलम एवं पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर उर्फ राजा सहित कई अन्य युवाओं ने अपने करतब दिखाये़

वहीं हल्दीखोड़ा पूरब दरबार करबला मैदान, सुंदरबाड़ी पंचायत के सेहनगांव, कैदी विरपुर पुरन्दाहा पंचायत के मालीनगांव, कठामठा, शाहनगरा सहित अन्य कई स्थानों पर मुहर्रम की धूम रही. मुहर्रम को लेकर कोचाधामन पुलिस प्रशासन मुस्तैद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तैनात थे़

अग्रेसन भवन के सामने करबला मैदान में सुरक्षा को लेकर बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत, थानाध्यक्ष सीपी यादव, एसआई अभय कुमार सहित पुलिस एवं स्थानीय मुखिया मुनाजिर आलम, निसार कौसर, हाजी मो जलालुद्दीन, शाहनवाज हैदर, शमीम अख्तर, अकबर खान, अफसर आलम, नौशाद आलम, उदन लाल तथा मुख्य रूप से प्रमुख व्यवसायी कमल किशोर अग्रवाल, अजय आर्या, मुकेश सिंघल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें