अररिया/किशनगंज : अररिया व किशनगंज जिले में डूबने से पांच की मौत हो गयी. सिमराहा थाना क्षेत्र के मुसहरी पंचायत के पूडवा लक्ष्मीपुर गांव की दो लड़की, कुर्साकांटा के जागीर इटाही में एक लड़की व रहटमीना पंचायत के बीटा टोला के 40 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. वहीं किशनगंज में स्नान करने के दौरान 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी.
Advertisement
डूबने से तीन बच्चियों सहित पांच की मौत
अररिया/किशनगंज : अररिया व किशनगंज जिले में डूबने से पांच की मौत हो गयी. सिमराहा थाना क्षेत्र के मुसहरी पंचायत के पूडवा लक्ष्मीपुर गांव की दो लड़की, कुर्साकांटा के जागीर इटाही में एक लड़की व रहटमीना पंचायत के बीटा टोला के 40 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. वहीं किशनगंज में स्नान करने […]
गड्ढे में डूबीं छात्राएं : बुधवार को सिमराहा थाना क्षेत्र के पूडवा लक्ष्मीपुर निवासी देवनारायण मंडल की दस वर्षीय पल्लवी कुमारी व बालकृष्ण मंडल की 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी स्कूल से लौटने के दौरान रास्ते में एक पानी भरे गड्ढे में डूब गयी. मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला
, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर मुखिया अरविंद विश्वास, सरपंच मनोज मेहता, पंचायत समिति विजय विश्वास, टुनटुन मंडल वहां पहुंचे व इसकी सूचना सिमराहा थाना को दी. सिमराहा थाना के अनि डीपी यादव, सअनि बिनोद कुमार सिंह ने पुलिस जवानों के साथ दोनों बच्चियों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया.
तालाब में डूबे वृद्ध : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के रहटमीना पंचायत के बीटा टोला वार्ड संख्या छह में में काली मंदिर के पास तालाब में डूबने से 40 वर्षीय पंकज
डूबने से तीन…
मंडल पिता स्व बालबोध मंडल की मौत हो गयी. वहीं लक्ष्मीपुर पंचायत के जागीर इटाही वार्ड संख्या 11 में घर के बगल में बने गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय मनीषा कुमारी की मौत हो गयी. बच्चों द्वारा हल्ला करने पर परिजन पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पानी से उसके शव को निकाला गया. रहटमीना पंचायत के मुखिया शंभु मंडल से मिली सूचना पर सीओ बिरेंद्र सिंह, कुर्साकांटा थाना के सअनि सुरेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया.
नदी में डूब कर किशोर की गयी जान
किशनगंज में स्नान करने के दौरान एमजीएम कर्मी का 12 वर्षीय पुत्र नदी में डूब गया. एमजीएम कर्मी सुशील कुमार सिंह का छोटा पुत्र छोटू अपने क्वार्टर के पास बहनेवाली नदी में स्नान करने गया था. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तब परिजनों समेत आस पड़ोस के लोगों ने उसकी खोजबीन की. कुछ भी पता नहीं चला. अंतत: गोताखोर बुलाये गये. जिन्होंने काफी जद्दोजहद के बाद में नदी से मृत बच्चे का शव खोज निकाला. शव को देखते परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इस घटना से पूरे एमजीएम परिसर में मायूसी छा गयी है.
अररिया में चार की गयी जान
किशनगंज में स्नान करने के दौरान नदी में डूबा बालक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement