19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने की योजनाओं की समीक्षा

किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित सोमवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक की़ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बैंकों के साख जमा (सीडी रेसियो) एवं सरकार द्वारा गरीबों, किसानों एवं स्टूडेंट के लिए चलाये जा रहे विभिन्न ऋण योजनाओं की समीक्षा की़ राज्य के साख जमा (सीडी रेसियो) रेट […]

किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित सोमवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक की़ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बैंकों के साख जमा (सीडी रेसियो) एवं सरकार द्वारा गरीबों, किसानों एवं स्टूडेंट के लिए चलाये जा रहे विभिन्न ऋण योजनाओं की समीक्षा की़ राज्य के साख जमा (सीडी रेसियो) रेट 44.15 प्रतिशत के वनिस्पत जिले का सीडी रेसियो 66.64 प्रतिशत रहने पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया़ वहीं जिले में 40 प्रतिशत कम सीडी रेसियो वाले बैंकों को 60 फीसदी से अधिक का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया़

वार्षिक साख जमा योजना में राज्य के 19.39 प्रतिशत वनिस्पत जिले का वार्षिक साख जमा में 16.35 प्रतिशत रहने पर इससे तेजी लाने का निर्देश दिया़ वार्षिक साख जमा में सीबीआई, एसबीआई, ओबीसी, यूबीजीबी एवं आईओबी के अलावे अन्य सभी बैंकों का उपलब्धि 10 प्रतिशत से कम था़ डीएम ने डीआरआई योजनास जो समाज के कमजोर तबके के ऋण उपलब्ध कराने पर केंद्रित है इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया़

केसीसी योजना में उपलब्धि निराशाजनक रहने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की़ इसी प्रकार डेयरी, पॉल्ट्री, मत्स्य, बकरी पालन में ऋण उपलब्ध कराने एवं पीएमईजीपी, एसएचजी एवं जेएलजी के बैंकों के उदासीन रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से सन्वय स्थापित कर लाभुकों को ऋण प्रदान करे़ वहीं उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में बैंक प्रबंधकों को अवगत कराते हुए कहा कि इस योजना के तहत छात्रों को 4 लाख तक का ऋण सभी बैंकों को अनुमोदन करना अनिवार्य है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें