21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियां उफनायीं, फिर तेज हुआ कटाव

विपदा . कटाव रोकने को प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है कोई ठोस पहल भोरहा पंचायत के फुलबरिया, झुनकी पंचायत के धप्पर टोला, सुहिया, हवाकोल आदि जगहों में तेजी से कटाव हो रहा है़ टेढ़ागाछ : लगातार मूसलाधार बर्षा होने से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है एवं कटाव तेजी से […]

विपदा . कटाव रोकने को प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है कोई ठोस पहल

भोरहा पंचायत के फुलबरिया, झुनकी पंचायत के धप्पर टोला, सुहिया, हवाकोल आदि जगहों में तेजी से कटाव हो रहा है़
टेढ़ागाछ : लगातार मूसलाधार बर्षा होने से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है एवं कटाव तेजी से हो रहा है़ कटाव के भय से लोग रतजगा कर रहे हैं . कब किसका घर नदी में विलीन हो जाये कहा नहीं जा सकता. जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में कटाव का प्रकोप जारी है़ भोरहा पंचायत के फुलबरिया, झुनकी पंचायत के धप्पर टोला, सुहिया, हवाकोल आदि जगहों में तेजी से कटाव हो रहा है़ कटाव को रोकने के लिए प्रसासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
ग्रामीण अपने स्तर से बांस और बालू के बोरे से कटाव रोकने के लिये प्रयासरत है़ं धप्पर टोला में तेजी से कटाव होने कारण दो बने बनाये आशियाने को खुद से तोड़ कर हटाना पड़ा़ गत बाढ़ की विभिषिका को लोग भूल नहीं पाए हैं. ग्रामीणों को अब फिर से नदी का डर सताने लगा है़ मालूम हो की दो माह पूर्व आये बाढ़ से काफी तबाही हुई थी़ उस तबाही की मार अब तक लोग झेल रहे है़ं हवाकोल पंचायत में पिछले बाढ़ से नदी के कटाव से विस्थापित हुए दर्जनों परिवार अब भी सड़क के किनारे झुग्गी बनाकर जिंदगी गुजरने को विवश है़ वहीं फुलबरिया बांध में हो रहे कटाव का जायजा लेने सीओ जफरुल हुदा, थाना प्रभारी सुभाष कुमार मंडल ,समाज सेवी अबूबकर आदि ने कटाव स्थल का जायजा लिया़
क्या कहते हैं सीओ
सीओ जफरुल हुदा ने कहा की नेपाल के तराई इलाके में लगातार बर्षा होने से नदी के जल स्तर में इजाफा हुआ है़ कुछ जगह से कटाव होने की सूचना मुझे मिली है़ इस बारे में वरीय अधिकारी को लिखा गया है़ जल नि:सरण के अधिकारी कटाव को रोकने के लिए कैंप किये गये हैं . नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें