सख्ती. एसएसबी ने दो पिस्टल, कट्टा व कारतूस किया बरामद
Advertisement
तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
सख्ती. एसएसबी ने दो पिस्टल, कट्टा व कारतूस किया बरामद गिरफ्तार आरोपी व जब्त हथियार के साथ एसएसबी पदाधिकारी . दो पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद पाठामारी : स्थानीय ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य के मुख्य द्वार के सामने एसएसबी 12 वीं के जवानों ने तीन हथियार तस्करों को धर दबोचा. […]
गिरफ्तार आरोपी व जब्त हथियार के साथ एसएसबी पदाधिकारी .
दो पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद
पाठामारी : स्थानीय ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य के मुख्य द्वार के सामने एसएसबी 12 वीं के जवानों ने तीन हथियार तस्करों को धर दबोचा. तलाशी के क्रम में दो पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद हुआ है. एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सुंदरम ने बताया कि पूर्व में जानकारी मिली की हथियारों की खेप की सप्लाई की जानी है. इस जानकारी के आधार पर जाल बिछाया गया. जिसमें ये अपराधी फंस गये और पकड़े गये.
गिरफ्तार हथियार तस्करों में मो शब्बीर आलम पिता अफलुद्दीन, नूर आलम पिता आशिक मोहम्मद, दोनों साकिन टाली शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो बाइक बीआर 37/ 9501 और डब्लूबी 60 जे 2936 और 9 एमएम दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है. हथियारों की खेप के साथ तस्कर के पकड़े जाने से एक ओर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गयी है वहीं आमजनों में भी यह चर्चा का विषय बन गया है.
बरामद हथियार
डिप्टी कमांडेंट सुंदरम ने बताया कि पूर्व में जानकारी मिली की हथियारों की खेप की सप्लाई की जानी है इसके बाद बिछाया जाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement