36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में बेचते थे चोरी की बाइक, पकड़े गये

पौआखाली : सुखानी पुलिस को शनिवार की देर संध्या गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के गम्भीरगढ़ चौक से दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने कई चौंकानेवाली जानकारी दी. नौशाद नाम का एक युवक भारत से चोरी गाड़ियाें को नेपाल में बेचने का काम करता है. […]

पौआखाली : सुखानी पुलिस को शनिवार की देर संध्या गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के गम्भीरगढ़ चौक से दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने कई चौंकानेवाली जानकारी दी. नौशाद नाम का एक युवक भारत से चोरी गाड़ियाें को नेपाल में बेचने का काम करता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अभियान में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सहित पुलिस जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक कादिर पिता अब्दुल एवम् जैनुल पिता मजीबुर्रहमान साकिन पॉवर हॉउस भैंस टोली ठाकुरगंज एक चोरी की मोटर बाइक जिनका नंबर बीआर 37 एच 7997 है उसे सीमा पार नेपाल बेचने के लिए लेकर जा रहा है. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये गम्भीरगढ़
चौक से दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुये बाइक को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने पूछने पर बताया कि पकड़ाये दोनों युवकों ने वाहन मालिक का सही नाम और पता पुलिस को नहीं बताया है. वहीं इस मामले में पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि भारत-नेपाल सीमा स्थित जियापोखर थानाक्षेत्र के गिलहाबाड़ी गांव निवासी नौशाद नाम का व्यक्ति इस धंधे में लिप्त है, जिन्हें दोनों आरोपी युवक चोरी की बाइक सौंपने जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि नौशाद की गिरफ्तारी से इस बात का खुलासा हो सकता है कि इलाके में इस तरह के धंधे में कौन लोग शामिल हैं और कितने दिनों से अंजाम दिया जा रहा है. बाइक चोरी मामले में इस गिरफ़्तारी को लेकर एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. फिल्हाल दोनों आरोपी युवक कादिर और जैनुल पर मामला दर्ज करते हुये पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें