10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की देखने के बहाने बुला करता था अगवा

किशनगंज : शादी के लिए लड़की देखने के बहाने बुला कर दो व्यक्तियों की फिरौती के लिए किये गये अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के मात्र 48 घंटे के भीतर स्थानीय पुलिस ने न केवल अपहृत व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया बल्कि दो अपहरणकर्ताओं को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया़ पश्चिम बंगाल के […]

किशनगंज : शादी के लिए लड़की देखने के बहाने बुला कर दो व्यक्तियों की फिरौती के लिए किये गये अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के मात्र 48 घंटे के भीतर स्थानीय पुलिस ने न केवल अपहृत व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया बल्कि दो अपहरणकर्ताओं को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया़

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर गर्दनकट्टा गांव से अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपहर्ताओं का संगठित गिरोह इलाके में सक्रिय है़ इस गिरोह के में महिलाएं भी शामिल हैं.

गांव के संपन्न लोगों के पास अपनी बेटी का रिश्ता लेकर जाते हैं और जब लड़के वाले लड़की देखने के बहाने उनके घर जाते हैं तो उन्हें बंधक बना लिया जाता है और रिहा करने के एवज में परिजनों से मोटी रकम की मांग की जाती है़

अपहृत को सौंप देता था दूसरे गिरोह को : उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शरीफन बीवी व उसके पति सफीउद्दीन अपहरण के पश्चात अपहृत को दूसरे गिरोह को सौंप देते थे़ श्री मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने अपने नायाब धंधे के बल पर अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है़.

उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं ने स्थानीय थाना क्षेत्र के खुशबु अली पिता मो शहाबुद्दीन, गाछपाड़ा निवासी व उसके साढू नुरूल हक पिता साबिर अली खरखरी निवासी को भी अपने झांसे में ले लिया था़ नौ अगस्त को दोनों ट्रेन से समसी के लिए रवाना

हुए थे़

परंतु अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बारसोई बुला लिया और उनका अपहरण कर पीड़ित के मोबाइल से ही उनके घर वालों से फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग कर दी़ इधर पीड़ित के बेटे द्वारा 10 अगस्त को मामले की प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद ही उन्होंने एसडीपीओ कामिनी बाला को मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया था़

दो अपराधी फरार

वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा मिली जानकारी के आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और स्थानीय पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से दुर्गम इलाके से अपहृत को कतलाबाड़ी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया़ हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान रकीब व गोपाल नामक अपराधी फरार हो जाने में सफल हो गये़ इधर पीड़ितों की सकुशल बरामदगी की जानकारी परिजनों को मिलते ही लोगों का भारी हुजूम एसपी कार्यालय में उमड़ पड़ा़

अपराधियों के पुलिस अभिरक्षा में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से बाहर निकलते ही परिजन अपराधियों पर टूट पड़े़ परंतु मौके पर उपस्थित पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह स्थिति को नियंत्रित कर लिया़ इस छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार के साथ-साथ इंस्पेक्टर आफताब अहमद, एसआइ भूषण कुमार सहित कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें