किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पोठिया थाना क्षेत्र के 2 गर्ल्स हाई स्कूल पोठिया तथा कुरलीकोट थाना क्षेत्र के चुरालिगुड़ी मिडिल- हाई स्कूल में पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम किया. जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को आपातकालीन सेवा, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नए आपराधिक कानूनों की महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं नशा-मुक्ति से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही विद्यार्थियों को सतर्क रहने, किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर का उपयोग करने तथा समाज में सुरक्षित व सकारात्मक माहौल बनाने हेतु जागरूक नागरिक बनने के लिए जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

