किशनगंज शहर के डेमार्केट स्थित एक जिम में महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित महिला के बयान पर शुक्रवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जिसमें जिम करने आए एक युवक पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया गया है. सदर थाना में कागजिया बस्ती निवासी परवेज उर्फ छोटू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. बताया गया कि युवक ने महिला के साथ अभद्रता शुरू कर दी. महिला ने अपना पर्स भी छीनने का आरोप लगाया है. साथ ही दो लाख रुपए रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक काफी दिनों से उसका पीछा कर रहा था और रंगदारी के लिए 2 लाख रुपये की मांग कर रहा था. नहीं देने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देता था. महिला का कहना है कि जिम में हुई पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है. इधर शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है. जिम संचालक से जब घटना के संबंध में बात की गई तो उसका कहना है कि उनका डे मार्केट स्थित जिम अभी शुरू ही नहीं हुआ है. आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

