किशनगंज : जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के धबेली गांव में दबंगों ने पराजित मुखिया का अपहरण कर गांव की ही एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ उनकी जबरन शादी करा दी. निकाहनामा में हस्ताक्षर करने से इंकार करने पर पूर्व मुखिया की जम कर पिटाई कर दी. इधर घटना की जानकारी टेढ़ागाछ पुलिस को मिलते […]
किशनगंज : जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के धबेली गांव में दबंगों ने पराजित मुखिया का अपहरण कर गांव की ही एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ उनकी जबरन शादी करा दी. निकाहनामा में हस्ताक्षर करने से इंकार करने पर पूर्व मुखिया की जम कर पिटाई कर दी. इधर घटना की जानकारी टेढ़ागाछ पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष मंडल दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये, लेकिन दबंगों के दबंगई के समक्ष उनकी एक न चली और दबंगों ने पुलिस को खदेड़ कर भगा दिया.
थानाध्यक्ष श्री मंडल की ओर से घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिये जाने के साथ ही एसडीपीओ कामिनी बाला मौके पर पहुंच गयी. लेकिन, सैकड़ों आक्रोशित लोगों के समक्ष बहादुरगंज सर्किल इंसपेक्टर रणधीर कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन, फतेहपुर थानाध्यक्ष हरिश तिवारी, विशाल पुलिस वाहनी व व्रज वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद पूर्व मुखिया हबीबुर्रहमान को दबंगों के चंगुल से मुक्त करा लिया व उन्हें इलाज के लिए टेढ़ागाछ पीएचसी में भरती करा दिया गया.
पीड़ित पूर्व मुखिया ने पुलिस को दिये बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में जुट गयी.
मालूम हो कि धबैली पंचायत के पूर्व मुखिया हबीबुर्रहमान शनिवार संध्या अपने घर झाला लौटने के क्रम में अमिरपुर पोखरिया निवासी युवती ने उन्हें रोक लिया और उन्हें घर ले आयी. जहां पूर्व से मौजूद जमीलो उर्फ नीरू ने अपने साथियों के साथ मिल कर जबरन उनका निकाह युवती से करा दिया. हबीबुर्रहमान (61) के संग मारपीट कर जबरन निकाहनामें पर हस्ताक्षर करवाल लिया और देन मोहर के नाम पर 30 अशरफी तय कर दी.
हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हबीबुर्रहमान विगत कई दिनों से युवती को बहला फुसला कर उसका शारीरिक शोषण किया करता था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही उन लोगों को दोनों का निकाह करा दिया था. हालांकि रविवार संध्या तक युवती की ओर से टेढ़ागाछ थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी, लेकिन पुलिस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच में जुट गयी है. जबकि, घटना के 24 घंटे बाद भी इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है और तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ग्रामीणों को समझाने गयी
पुलिस को खदेड़ा