अररिया आरएस : बैरगाछी ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बुदेश्वरी गांव में एक महिला को डायन कह कर दर्जनों लोगों ने उसके साथ मारपीट की. बचाने गये पति की भी लोगों ने जम कर पिटाई की. मारपीट से घायल पति पत्नी इलाज के लिए सदर अस्पताल आये, जहां उनका इलाज जारी है. घायल महिला रंजना देवी व उनके पति भीम लाल बहरदार ने बताया कि गांव के ही विद्यानंद बहरदार, मनोज बहरदार, निरज बहरदार, दयानंद बहरदार आदि ने उन्हें डायन कह कर उनके साथ मारपीट किया.
उसे बचाने गये उसके पति की भी लोगों ने पिटाई की. पति का लोगों ने हाथ तोड़ दिया. इसकी शिकायत ले कर जब बैरगाछी थाना पहुंचे तो ओपी अध्यक्ष ने कांड अंकित नहीं किया. इस मामले में बैरगाछी थाना अध्यक्ष राकेश प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि भीम लाल पहले से थाना में दो केस दर्ज करा रखा है. डायन कह कर पिटाई करने का मामला गलत है.
