किशनगंज : डीएलसीसी की बैठक गुरुवार को जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में जिला सभागार में हुई. जिसमें डीएम ने आये हुए बैंक कर्मचारी तथा संबंधित कर्मचारियों को बैंक के सारे लक्ष्यों को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया़ जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा गरीब तबके के लोगों को बैंकों द्वारा मिलने वाली सुविधाओं पर प्रमुख रूप से कार्य करने पर जोर दिया गया़ जिसमें बैंक सीडी रेसियो का लक्ष्य, एसएचए तथा जीएलजी ग्रुप वाले को अधिक से अधिक ऋण दें, जीविका व एनयूएलएम के द्वारा जितने मेंबर का हो जल्द से जल्द खाता खोले तथा खाता खोलने में पूर्ण सहयोग सारे बैंकों द्वारा किया जाये़
गरीब तबके के व्यक्ति को डीआरआइ के तहत ऋण दें ताकि वह सबल व सशक्त बनें व पीएचइजीपी के सारे अभ्यर्थी को समय पर ऋण दिया जाये़ वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,शिक्षा ऋण, आवास ऋण की भी सारे बैंक अपने अपने लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान दें तथा नाबार्ड के सभी विषयों पर भी चर्चा हुई़
आरएसइआईटी द्वारा प्रशिक्षित सभी अभ्यर्थी को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सारे बैंक ऋण देने में सहयोग करे़ बैठक में डीएम पंकज दीक्षित, एडीएम रामजी साह, प्रभारी डीटीओ मनीषकुमार, एलडीएम रामाधार पासवान, संतोष कुमार महतो, जिला उद्योग पदाधिकारी जवाहर पासवान, डीपीएम जीविका, आरसेटी निदेशक व सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे़