किशनगंज : धरमगंज निवासी पार्वती साहा कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन ( इंटक ) की प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत की गयी है. पार्वती साहा के मनोनयन से धरमगंज सहित प्रखंड में हर्ष व्याप्त है. इंटक कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन का जिलाध्यक्ष खुर्शीद अनवर ने कहा कि पार्वती में नेतृत्व की क्षमता है और विश्वास है
कि पार्वती अपने दायित्व के प्रति काफी निष्ठापूर्वक सजग होकर यूनियन के प्रति समर्पित रहेगी. प्रखंड के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनयन के उपरांत पार्वती साहा ने कहा कि बिहार में भवन एवं अन्य सड़क आदि में कार्यरत मजदूरों को इंटक में संगठित कर उनका कल्याण बोर्ड में निबंधित कराना प्राथमिकता रहेगी एवं उनकी समस्याओं के समाधान में खास रूचि दिखलाउंगी. उन्होंने कहा कि मिली दायित्व को बखूबी निभाते हुए यूनियन को उंची बुलंदी तक पहुंचाना ही मेरा मकसद होगा.