17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफारमर में आग लगने से अफरा-तफरी

किशनगंज : सुभाषपल्ली दुर्गा मंदिर के निकट अवस्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से निकलने वाली आग की ऊंची लपटों से लोग किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे. आग के साथ निकलने वाली तेज काले धुएं ने पूरे इलाके को अपने कब्जे […]

किशनगंज : सुभाषपल्ली दुर्गा मंदिर के निकट अवस्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से निकलने वाली आग की ऊंची लपटों से लोग किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे. आग के साथ निकलने वाली तेज काले धुएं ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत विभाग को घटना की जानकारी देने की भरपुर चेष्टा की गयी परंतु टेलीफोन व मोबाइल की घटियों के लगातार घनघनाने के बावजूद किसी भी कर्मी ने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा.

इस दौरान सुभाषपल्ली पश्चिम पाली पथ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने के भय से आस पड़ोस के लोग अपने घरों से निकल कर खुले स्थानों पर चले गये.

इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और स्थानीय लोगों से संबल बनाये रखने की अपील करने लगे.

हालांकि श्री अहमद ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया परंतु आग के बेकाबू होने के उपरांत उन्होंने घटना की जानकारी अग्निशमन दस्ता को दे दी. लगभग आधे घंटे विलंब से पहुंचे अग्निशमन दस्ता के कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लेने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें