दिघलबैंक : नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के कारण वहां डीजल, पेट्रोल की भारी किल्लत है. जिस कारण वहां वाहनों का आवागमन काफी कम हो गया है. सीमावर्ती क्षेत्र में डीजल पेट्रोल की तस्करी को अंजाम देने में तस्कर सक्रिय है. भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की सी कंपनी दिघलबैंक ने बीती रात को पिलर संख्या 134 के समीप भारी मात्रा में डीजल जब्त किया है.
कंपनी प्रभारी सहायक सेनानायक संदीप पुलिया ने बताया कि एक पेट्रोलिंग पार्टी सीमा के बगल में गश्त लगा रहा था कि भारतीय क्षेत्र से दो तस्कर मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में डीजल लेकर आ रहे थे. सीमा पर जवानों को देख गाड़ी छोड़ कर भाग गये. जब्त मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर बीआर37 5054 सहित 250 लीटर डीजल जब्त किया. जिसकी कीमत 30 हजार रुपया बताया जा रहा है, जिसको कस्टम के हवाले कर दिया जायेगा.
सहायक सेनानायक श्री पुणिया ने बताया कि ठंड का समय होने के कारण तस्कर कुहासे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देने में लगे है. मगर तस्करों की कोई भी तरीका काम नहीं आयेगा. इन दिनों सीमा पर पहले ज्यादा पेट्रोलिंग एवं नाका लगाया जा रहा है. इस कार्रवाई से तस्करों में खलबली मच गयी है. इस कार्रवाई में एसआइ सिरिन स्टोप गैस, रोहित कुमार, सुरेंद्र कुमार ओझा, गिरिराज प्रशांत किसान, आनंद चंद्र वर्मन साथ थे.