किशनगंज : पठानकोट में घटित आतंकी घटना के बाद देश की प्रमुख गुप्तचर एजेंसियों द्वारा रेड एलर्ट जारी किये जाने को ले स्थानीय सुरक्षा बल भी रविवार को हाई एलर्ट पर दिखे. शहर के भीड़ भाड़ वाले सड़कों में जहां सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये थे वहीं स्थानीय पुलिस भी दिन भर गश्त लगाती रही.
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर चला सघन जांच अभियान
किशनगंज : पठानकोट में घटित आतंकी घटना के बाद देश की प्रमुख गुप्तचर एजेंसियों द्वारा रेड एलर्ट जारी किये जाने को ले स्थानीय सुरक्षा बल भी रविवार को हाई एलर्ट पर दिखे. शहर के भीड़ भाड़ वाले सड़कों में जहां सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये थे वहीं स्थानीय पुलिस भी […]
इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को ढुंढ़ निकालने में सफल न हो सकी. इसके बावजूद शहर वासियों ने पुलिस के इस कदम का मुक्त कंठ से प्रशंसा की.
इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि शहर के साथ साथ जिला पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है तथा नेपाल व बंगाल की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर रविवार को रेल पुलिस भी पूरी तरह से हाई एलर्ट पर दिखी. रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगे लगेज स्केनर मशीन व बॉडी स्केनर मशीन के द्वारा आरपीएफ के अधिकारी व जवान जहां हर यात्री की तलाशी ले रहे थे.
वहीं स्टेशन परिसर के चप्पे-चप्पे पर लगे तीसरी आंख की मदद से प्रत्येक यात्रियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. कई आरपीएफ व जीआरपी जवान सादी वर्दी में स्टेशन के आसपास के इलाकों पर अपनी पैनी नजर गड़ाये बैठे थे.
इस संबंध में पूछे जाने पर कटिहार रेल डिविजन के रेल पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र मिश्र ने कहा कि रेल परिसर की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी जवानों को एलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि किशनगंज रेल परिसर के कई स्थानों से खुले रहने के कारण रेल पुलिस को सुरक्षा प्रदान करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद जवान पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement