किशनगंज : प्रदेश उपाध्यक्ष सह अनुशासन समिति अध्यक्ष लाल बाबू राय से वार्ता के उपरांत भाजपा पार्टी से निष्कासन के लिए अनुशंसित नेताओं के पूरे मामले की पुनर्समीक्षा के लिए पांच सदस्यीय पूर्व जिलाध्यक्षों की समिति बनायी गयी है. इस आशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनव मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. जांच समिति के अध्यक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष मोती लाल सर्राफ होंगे. जांच समिति में मोती लाल सर्राफ अध्यक्ष, सिकंदर सिंह सदस्य, अवध बिहारी सिंह सदस्य, श्रीकृष्ण दूबे सदस्य, गोपाल मोहन सिंह सदस्य शामिल है.
पूरे मामले की जांच समिति अपनी रिपोर्ट 15 दिनों में जिला को देगी. रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए यघावत प्रदेश को भेज दिया जायेगा. समिति के पास निलंबित नेताओं को अपनी बात लिखित एवं मौखिक रखने का पूर्ण अधिकार होगा. जिला एवं मंडल स्तर के कोई भी नेता अपनी बात समिति के पास लिखित में दे सकते हैं. प्रदेश के पदाधिकारी जो जिला में संदर्भित है अपनी बात इस मामले को लेकर लिखित में दे सकते है.