दिघलबैंक : भारत नेपाल के सीमा क्षेत्र में बीएसएनएल मोबाईल की चरमरायी सेवा से आम उपभोक्ता के साथ-साथ सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवान भी खासे परेशान है.
गौरतलब है सीमा से सटे इलाकों में एसएसबी के कैम्प तथा सीमा चौकी स्थित है जहां भारतीय मोबाईल कंपनी की सेवा सुचारू रूप से नहीं पहंुच पा रही है. लिहाजा देश की सरहदों की हिफाजत में लगें एसएसबी के जवान एवं आधिकारी अपने परिजनो एवं रिशतेदारी से बात करने की भी तरस जाते है.
उन्हें मोबाईल से बात करने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पडता है. एसएसबी 12बी वाहिनी के डी कंपनी मोहामारी के प्रभारी इंस्पेक्टर ललित मोहन डोभाल ने बताया कि बीएसएनएल ओर एयरटेल की सेवा सही तरीके से नहीं मिल पा रही है. जबकि अन्य निजी कंपनियों की सेवा यहां उपलब्ध ही नहीं हुई है. लिहाजा संचार साधनों को लेकर काफी परेशानी हो रहीं है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के गांव मोबाईल उपभोकताओं का कहना है कि मोबाईल की सेवा नेपाल के अंदर के लोगों को मिल रहीं है लेकिन हमें नहीं मिल पा रही है. इन लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है
क्या कहते हैं प्रभारी जिला दूर संचार पदाधिकारी
जिला दूरसंचार पदाधिकारी प्रिय रंजन ने बताया कि सीमा क्षेत्र से नेटवर्क समस्या की शिकायत मिल रही है इसे जल्द ही ठीक कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एस एस बी कैम्प और चेक पोस्ट में बेहतर नेटवर्क के लिए 18 नये मोबाइल टावर लगाये जायेंगे. इसे लिए गृह मंत्रालय के निर्देश पर सर्वे का काम चल रहा है.
