किशनगंज : बंगाल एवं बिहार के गिट्टी बालू माफिया पर रोक लगाने एवं जदयू विधायक मुजाहिद आलम के साथ घटी घटना की कड़ी निंदा करते हुए राजद जिलाध्यक्ष मो इस्लामुद्दीन बागी के नेतृत्व में राजद शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को राजद का खुला पत्र सौंपा. राजद जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी ने बताया कि बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया है कि गिट्टी बालू माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है
और इन इंट्री माफियाओं द्वारा विधायक पर भी हमला कर दिया गया. इसलिए जिला प्रशासन अविलंब इंट्री माफिया गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करे और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें. साथ ही जिला की वास्तविक स्थिति की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाये. बैठक में यह भी प्रस्ताव लिया गया कि भूमि सुधार विभाग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल श्रम तथा पुलिस विभाग की कड़ी समीक्षा की जाये एवं भ्रष्टाचार फैलाने में शामिल पुलिस पदाधिकारी, सफेदपोश चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल का हो ऐसे लोगों की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
राजद नेता उस्मान गनी ने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो राजद सड़क पर उतरने को बाध्य होगी और जन आंदोलन भी करेगी. प्रतिनिधिमंडल में युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू, वीर रंजन, एकरामुल हक बागी, कमरूल सहित अन्य उपस्थित थे.