क्रिसमस के अवसर पर शुक्रवार को किशनगंज जिले में उल्लास का वातावरण रहा, मसीही विश्वासी सुबह चर्च गये. आराधना विधि में हिस्सा लिया. बालक यीशु का चरनी में स्वागत किया.
इसके बाद एक दूसरे को बधाई दी. घर जाकर भी क्रिसमस की शुभकामनाएं और उपहार दिये, केक, अरसा, निमकी, रोजकेक व अन्य लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया.युवाओं ने अपने दोस्तों और लोगों ने अपने परिजनों और मित्रों के साथ तसवीर खिंचवायी.
किशनगंज : प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय रूईधासा स्थित कैथलिक चर्च में ईसाई समुदाय द्वारा धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. क्रिसमस के अवसर पर मनमोहक अंदाज में चर्च को सजाया गया था.
प्रेम दया क्षमा एवं करूणा के सागर प्रभु यीशु ने पूरी दुनिया को शांति एवं सद्भाव का पैगाम दिया था. उसी शांति एवं सद्भाव के पैगाम के साथ ईसाई धर्मावलंबियों के अलावे अन्य समुदाय के लोग भी क्रिसमस के मौके पर भगवान यीशु के सामने मोमबत्ती जला कर प्रार्थना की. प्रभु यीशु के समक्ष प्रार्थना व मोमबत्ती जलाने के लिए सुबह से ही युवक-युवतियों, महिलाओं एवं बच्चों का चर्च परिसर में जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. चर्च के बाहर मेले जैसा माहौल था.
