20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीचड़मय सड़क पर चलना मजबूरी

छत्तरगाछ (किशनगंज) : विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से पड़लाबाड़ी पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक के सिंघिमारी शेरशाहवादी टोला, आदिवासी टोला तथा सुरजापुरी मुस्लिम टोला के हजारों की आबादी का संपर्क सड़क से टूट चुका है. जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण रमेश सोरेन, साहेब टूडू, पिंकी मरांडी, मोजीबुर्रहमान, अताउर्रहमान, […]

छत्तरगाछ (किशनगंज) : विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से पड़लाबाड़ी पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक के सिंघिमारी शेरशाहवादी टोला, आदिवासी टोला तथा सुरजापुरी मुस्लिम टोला के हजारों की आबादी का संपर्क सड़क से टूट चुका है. जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है.

ग्रामीण रमेश सोरेन, साहेब टूडू, पिंकी मरांडी, मोजीबुर्रहमान, अताउर्रहमान, वार्ड सदस्य अब्दुर रहमान आदि ने बताया कि एक तरफ जहां हम लोग डोंक नदी के कटाव का दंश ङोल रहे हैं. 50 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि डोंक नदी के गर्भ में समा गयी है और 10 से अधिक परिवार गांव से पलायन कर चुके हैं. आज से 15 वर्ष पहले जो गांव का किसान था,

आज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने को विवश हैं तो दूसरी ओर गांव वाले जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा का शिकार हैं. मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए संपर्क पथ की स्थिति जजर्र है. ग्रामीण मनोज टुडू, दिनेश टुडू, सुनीता मुमरू, मंजर आलम, सईदुर्रहमान ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क इतनी कीचड़मय हो गयी हैकि सड़क पर बेलगाड़ी व पैदल चलना भी मुहाल हो गया है. गांव के बच्चों को विद्यालय जाने से लेकर किसी गंभीर बीमारी या महिला की प्रसव के दौरान छत्तरगाछ तक पहुंचना काफी मुश्किल है. एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel