किशनगंज: नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप गुरुवार को रूईधासा मैदान में बैठक में मुंह पर काली पट्टी बांध कर वेदना प्रदर्शन किशनगंज जिला के सभी नियोजित हड़ताली शिक्षकों द्वारा किया गया. राज्यव्यापी हड़ताल को पूर्ण समर्थन करने की दिशा में 9 मई से विभिन्न सकारात्मक कार्यक्रमों को अंजाम देते हुए इस कार्यक्रम में भी दीपक कुमार पासवान रहबर आलम व शब्बीर अहमद रजा की अगुवाई में सभी लोगों की समग्र सहभागिता रही.
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या की उपस्थिति के पीछे सौरभ कुमार, बॉबी दास, नूर जमाल, गौतम सिंह, विजय, संतोष प्रसाद, सकीला बानो, जेबा तबस्सुम जैसे सक्रिय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. गौरतलब है कि राज्य महासंघ के आह्वान पर राज्यव्यापी घोषित कार्यक्रमों के तहत जिला के सभी नियोजित शिक्षक द्वारा थाली पीट कर अपनी पीड़ा का प्रदर्शन का आयोजन है, जो जिला केंद्र में ही किया जायेगा.