किशनगंज : किशनगंज के मोतीबाग में पत्नी ने ही अपने प्रेमियों के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए घर के रसोई घर में ही शव को गाड़ दिया. पत्नी ने थाना में पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. पुलिस जब जांच के लिए घर पहुंची तो उसे कुछ शक हुआ. सोमवार को पुलिस फिर पहुंची और जहां शव गाड़ा गया था, उस जगह गड्ढा किया तो वहां से शव मिला. आरोपी महिला पहले ही फरार हो चुकी थी. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूरे शहर में दिन भर इस मामले को लेकर चर्चा होती रही. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
नाजायज संबंधों का विरोध करने पर करती थी प्रताड़ित : मोतीबाग निवासी मंगली
गला दबा कर की गयी हत्या : हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया था. इसके बाद मूर्ति देवी ने अपने आशिकों के साथ मिल कर उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया और 15 अप्रैल को प्रेमियों के साथ मिल कर उसकी हत्या गला घोंट कर दी. शव को अपने रसोई घर में दफन कर घटनास्थल को गोबर मिट्टी से अच्छी तरह से थोप दिया. एक दिन पूर्व जांच के लिए पहुंची पुलिस को शक हुआ. आसपास के लोगों ने भी महिला के बारे में जानकारी दी. घर में जहां शव गाड़ा गया था, वहां नयी मिट्टी थी. इस कारण पुलिस का शक गहराया. सोमवार को फिर पुलिस पहुंची और उस जगह पर गड्ढा करना शुरू किया. पुलिस ने एक युवक सुशील प्रसाद साहा उर्फ भोटी को कसेरापट्टी, जग्गनाथ स्कूल के पास स्थित घर से दबोच लिया. मूर्ति देवी सहित दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.