35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली के नाम पर करोड़ों की उगाही

किशनगंज : पंचायत शिक्षक बहाली के नाम पर ह्यूमन डेवलप प्लान आर्गेनाइजेशन ने आवेदन शुल्क के नाम पर बेरोजगार छात्रों से करोड़ों रुपये की अवैध उगाही की है.ह्यूमन डेवलप प्लान आर्गेनाइजेशन (एसडीपीओ) नाम की तथाकथित संस्था द्वारा पंचायतों में बाल संस्कार विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रखंड विद्यालय निरीक्षक, पंचायत विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय सहायक […]

किशनगंज : पंचायत शिक्षक बहाली के नाम पर ह्यूमन डेवलप प्लान आर्गेनाइजेशन ने आवेदन शुल्क के नाम पर बेरोजगार छात्रों से करोड़ों रुपये की अवैध उगाही की है.ह्यूमन डेवलप प्लान आर्गेनाइजेशन (एसडीपीओ) नाम की तथाकथित संस्था द्वारा पंचायतों में बाल संस्कार विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रखंड विद्यालय निरीक्षक, पंचायत विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय सहायक पद पर नियुक्ति के लिए विगत जनवरी माह से आवेदन फॉर्म विभिन्न बुक स्टॉलों व फार्म विक्रेताओं के माध्यम से बेचे जा रहे हैं.
फार्म में बिहार व झारखंड के सभी जिलों में बहाली का जिक्र है. पांच रुपये में बेचे जा रहे इस फार्म को भरने के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदकों से 250 रुपये व एससी एसटी आवेदकों से 2 सौ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट द्वारा आवेदन शुल्क लिया जा रहा है.
ठगी का जिम्मेवार कौन
एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ किशनगंज जैसे छोटे जिले से आठ से दस हजार बेरोजगारों ने आवेदन किया है. इसके अनुसार सिर्फ किशनगंज से कम से कम 20 लाख रुपये आवेदन शुल्क के नाम पर बेरोजगार छात्रों से ठगी कर बड़ी ऐंठ लगी गयी. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगुसराय, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार आदि अन्य सभी जिलों सहित झारखंड के रांची, दुमका, हजारीबाग, धनबाद, गोड्डा आदि अन्य सभी जिलों में बिके इस फॉर्म के चक्कर में लाखों आवेदकों ने करोड़ों रुपये डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से ह्यूमन डेवलप प्लान आर्गेनाइजेशन के नाम जमा किये होंगे. आखिरकार करोड़ों रुपये की ठगी का जिम्मेवार कौन है.
आवेदन में स्थानीय पता गया का
शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन फॉर्म जारी करनेवाले संस्था के फॉर्म में प्रशासनिक कार्यालय नई दिल्ली, 59 यूआईडी-बीआर/2013/0062142 भारत सरकार अंकित किया है. जबकि आवेदन में इसका पता द सेक्रेटरी ह्यूमन डेवलप प्लान आर्गेनाइजेशन (एचडीपीओ) रिजनल ऑफिस- एमआइजी-91, हाउसिंग बोर्ड, एपी कॉलोनी नियर केपी लॉज, गया अंकित किया है. ड्रॉफ्ट भी गया शाखा के नाम देय करने का निर्देश फार्म में दिया गया है.
ऐसे में यह जांच का विषय है कि उक्त संस्था के सचिव कौन है. जिसके खाते में डिमांड ड्रॉफ्ट का रुपया जा रहा है और यह पता व रजिस्ट्रेशन नंबर असली है या फर्जी. फार्म में मोबाइल नंबर 8271654853 संपर्क करने के लिए अंकित है. जिस पर संपर्क करने पर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताया जाता है.
इस मामले की जांच करवायी जायेगी. गलत पाये जाने पर फार्म की बिक्री पर रोक लगा दी जायेगी.
अनिमेष कुमार पराशर, डीएम
फॉर्म का प्रारूप मांगा गया है. फिलहाल इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
महेश कुमार दास, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें