29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों से बरामद 2.95 लाख रूपये कंपनी को सौंपा

अपराधियों से बरामद 2.95 लाख रूपये कंपनी को सौंपा

दिघलबैंक . करीब नौ माह पूर्व दिघलबैंक पुराना बाजार स्थित जागरण माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी से दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों के द्वारा 8 लाख रुपये लूट लेने वाली घटना में पुलिस द्वारा बरामद 2 लाख 95 हजार 500 रुपये को मंगलवार को दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने जागरण माइक्रोफाइनेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर मंडल को 2.95 लाख की राशि सौंप दिया. बताते चलें कि इस लूट व गोलीकांड में दिघलबैंक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधी सहित 29500 बरामद किया था. जिस राशि को न्यायालय के आदेश अनुसार फाइनेंस कंपनी को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिघलबैंक पुराना बाजार में स्थित जागरण माइक्रोफाइनेंस के ब्रांच मैनेजर उत्तम बर्मन अपने सहयोगी बैंक कर्मी राहुल कुमार हरिजन के साथ डेली कलेक्शन का जमा राशि लेकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा धनतोला में जमा करवाने जा रहे थे. इसी बीच दिघलबैंक धनतोला सड़क पर धनतोला बांस झाड़ी के समीप पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने बैंक कर्मी को रोका तथा बंदूक दिखाते हुए रुपया छीनने लगा .रुपए का बैग नहीं देने पर अपराधियों ने मैनेजर राहुल बर्मन को गोली मार दी.अपराधियों ने दो गोली चलाई मगर पीठ के तरफ उसे एक गोली लग गई. वहीं सहयोगी राहुल कुमार हरिजन सड़क के निकट गड्ढे में जा गिरा. तीनों अपराधी अपाचे गाड़ी पर बैठकर फरार हो गये. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थीं. घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायल उत्तम बर्मन को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel