जय शंकर भारती, कुर्लीकोट : जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड की नगर पंचायत के भातढाला पोखर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही.कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ पूरे शहर के गलियारों में भी जगह-जगह पर पुलिस बलों की तैनाती के कारण पूरा शहर पुलिस छावनी में बदला रहा.सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो.
Advertisement
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले चाक चौबंद की गयी थी सुरक्षा व्यवस्था
जय शंकर भारती, कुर्लीकोट : जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड की नगर पंचायत के भातढाला पोखर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही.कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ पूरे शहर के गलियारों में भी जगह-जगह पर पुलिस बलों की तैनाती के कारण पूरा शहर पुलिस छावनी […]
इसके लिए डॉग स्क्वाइड दस्ता भी पूरे शहर व कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते दिखा.शहर में प्रवेश और निकलने वाले सारे रास्तों को सील कर दी गई थी.चप्पे-चप्पे पर बिहार पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहें.सभी सर्किल के थानाध्यक्ष अपने जवानों के साथ शहर में बनाये गये बिभिन्न बेरीगेट में तैनात दिखे.कई रूट को पूरी तरह से बंद कर दी गयी थी.
सीएम के प्रवेश के रास्तों में शहर के सभी पॉकेट रास्तों बांस की बेरिकेड्स से को बंद कर दी गयी थी.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी, डीडीसी, एसडीओ सहित पूरे प्रशासनिक अमला सुबह ही ठाकुरगंज पहुंच गये और सुरक्षा की व्यवस्था की समीक्षा के बाद संतुष्ट हो हैलीपेड पर पहुंच गये.सुबह से हेलीपैड स्थल पर साफ सफाई और पानी पटाने के कार्य जारी रहा.
हैलीपेड से लेकर भ्रमण स्थल तक की गयी बैरेकेडिंग इतनी मजबूत थी कि कार्यक्रम के दौरान कोई अफरातफरी नहीं रही. मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार योजनाओं की समीक्षा को लेकर आराम से भ्रमण कर योजनाओं का अवलोकन करते नजर आये.मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बैरेकेडिंग के पीछे खड़े ग्रामीण व मुख्यमंत्री को देखने आये आसपास के लोग भी काफी शांत दिखे.
मुख्यमंत्री ने नप स्थित भातढाला पोखर की तारीफ की.इस दौरान तालाब के चारों ओर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने व देखने उमड़े लोगों के द्वारा आवाज देने व नारेबाजी करने पर मुख्यमंत्री हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन भी करते रहे.
मुख्यमंत्री को नहीं सुन पाने की कसक बाकी रही: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम भले ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया हो.लेकिन लोगों के बीच एक कसक देखी गयी. लोगों का कहना था कि वे मुख्यमंत्री को सुन पाते तो और अच्छा होता.
हालांकि, लोगों में इस बात पर खुश नजर जरूर आये कि मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र में तो आये.मुख्यमंत्री के आगमन के कारण चंद दिनों में ही शहर की सूरत बदल गई.वह भी मात्र 15-20 दिनों में.मुख्यमंत्री की एक झलक पाने की आशा में बैरेकेडिंग से सटे ग्रामीणों के समूह व जदयू के कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि सब कुछ ठीक हैं.
मुस्तैद रहे अधिकारी: सीएम की सुरक्षा को लेकर जिले के आलाधिकारी से जिला अधिकारी से लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी काफी मुस्तैद दिखे.कोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के दौरान सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लांघते हुए मुख्यमंत्री के नजदीक पहुंच न पहुंच जाय.
इसके लिए चारों तरफ़ हेलीपैड स्थल से कार्यक्रम स्थल तक घरों के छतों पर भी सुरक्षा बल के जवान और सुरक्षा एजेंसियां तैनात दिखी.परिंदा भी पड़ न मार सके इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे.डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी कुमार आशीष, डीडीसी यशपाल मीणा, एसडीओ शाहनवाज अहमद निजयी आलम सहित ठाकुरगंज बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ उदयकृष्ण यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement