ठाकुरगंज : सांसद के द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक कैब 2019 को संविधान की प्रस्तावना एवं मूलभावनाओं के विरुद्ध बताकर ठाकुरगंज में एक विशाल प्रतिरोध मार्च संग मशाल जुलूस के साथ निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया और संविधान संशोधन को देश के विरुद्ध बताया. ठाकुरगंज पेट्रोल पंप से निकल कर डीडीसी मार्केट पहुंचे.
Advertisement
ठाकुरगंज में कैब के खिलाफ निकाला गया विरोध मार्च
ठाकुरगंज : सांसद के द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक कैब 2019 को संविधान की प्रस्तावना एवं मूलभावनाओं के विरुद्ध बताकर ठाकुरगंज में एक विशाल प्रतिरोध मार्च संग मशाल जुलूस के साथ निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया और संविधान संशोधन को देश के विरुद्ध बताया. ठाकुरगंज पेट्रोल पंप से निकल कर […]
इस जुलूस में लोगो ने नागरिकता बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. हाथों में बोर्ड लिए प्रदर्शनकारियों के द्वारा एन आर सी औरसीएबी को गैर संवैधानिक करार दिया गया. कैब को काला कानून बताते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को टारगेट कर लोगो ने नारेबाजी की और बिल को वापस लेने की मांग की. इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री संग सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और ठाकुरगंज विधायक नौशाल आलम को सीधे सीधे टारगेट कर सवाल पूछा.
धरना-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद रहा. मौके पर पूर्व जिलापार्षद अध्यक्ष फैयाज आलम, पूर्व प्रमुख मुशताक आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रहीमऊद्दिन, अहमदउर्फ लल्लू मुखिया, उप प्रमुख गुलाम मोहीऊद्दिन, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, प्रमुख प्रतिनिधि सज्जाद आलम,अब्दुल बारी, शायर तबरेज हाशमी, राजद छात्र जिला अध्यक्ष आदिलरब्बानी, हाजीअब्दुर रहीम, हाजी काजी अब्दुल गफ्फार,समिति शाहनवाज उर्फ जल्लू, अहमद मुखिया, खालिक अंसारी, प्रधान लिपिक सईद आलम, जाप नेता जहूर आलम, सईद आलम, पैक्स अध्यक्ष अंजार आलम, मौलाना राही, हाफिज अब्दुल कैयूम, मौलाना सफी आलम, मौलाना मुजम्मील हक, जवारुल हक, समाजसेवक सालीम अहमद, मुखियामुख्तार आलम के इलावे दर्जनों समाज सेवक उपस्थित थे.
कैब के खिलाफ ठाकुरगंज में निकला मशाल जुलूस लोकसभा में पास हो चुके नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ सोमवार की शाम बिल को भेदभाव पूर्ण बताते हुए मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान एनआरसी का मामला भी उठाया गया.
मशाल जुलूस में फैयाज आलम ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल-2019 पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगनिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यक बौद्ध, जैन,हिंदू, पारसी, ईसाई व सिख धर्मावलंबी गैरकानूनी प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के बारे में है. लेकिन यह बिल मुसलमानों को नागरिकता प्रदान नहीं कर रहा है.
भारतीय संविधान का अनुच्छेद-14 कहता है कि भारत अपने सीमाओं में किसी से धर्म जाति, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करेगा इस प्रकार नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 मानवता व संविधान विरोधी है. डीडीसी मार्केट से निकले जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
कैब के खिलाफ बंगाल में हो रहे आंदोलन से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
किशनगंज. बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद सोमवार चौथे दिन भी कई ट्रेनें रद्द रही. बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में रेल मार्ग बाधित करने की खबरें हैं. प्रदर्शनों की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं या विलंब से चल रही हैं.
पूर्वोतर रेलवे के प्रवक्ता शुभानन चंदा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के कारण सोमवार को भी ट्रेनें रद्द कर दी गयी. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्टेशनों पर आंदोलन से रेलवे की संपत्तियों को बड़ा नुकसान हुआ है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है और ट्रेन की बहाली का काम चल रहा है. उन्होंने कहा एनएफ से पूर्वी रेलवे की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें स्थिति में सुधार होने तक रद्द कर दिया गया है. रद्द की गयी ट्रेनें 12041 हावड़ा-नई जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, 12042 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 12344 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल, 12345 हावड़ा-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12378 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह पद्तिक एक्सप्रेस, 13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस, 13064 बालुरघाट- हावड़ा एक्सप्रेस, 13142 नई अलीपुरद्वार-सियालदह तीस्ता टोरसा एक्सप्रेस, 23142 हल्दीबाड़ी-रानीनगर जलपाईगुड़ी लिंक एक्सप्रेस, 13146 राधिकापुर-कोलकाता एक्सप्रेस, 13148 न्यू कूचबिहार-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस, 13150 अलीपुरद्वार जंक्शन-सियालदह कंचन कन्या एक्सप्रेस 13162 बालूरघाट-कोलकाता एक्सप्रेस, 13164 सहरसा जंक्शन सियालदह हेट बाजारे एक्सप्रेस 15712 कटिहार हावड़ा एक्सप्रेस, 15930 डिब्रूगढ़ तांबरम एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी थी. वही मंगलवार की 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस 12504 अगरतला-बंग्लोर हमसफर एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement