किशनगंज : जिला कोषागार कार्यालय के तत्कालीन सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन, तत्कालीन प्रधान लिपिक सतीश कुमार झा एवं जिला कोषागार पदाधिकारी राम बालक कुमार के विरुद्ध जांच व कार्रवाई को लेकर वित्त विभाग के अपर सचिव ओम प्रकाश झा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना को पत्र प्रेषित किया है़
Advertisement
एएसओ ने लगायी गुहार, डीएम साहब! गवाही देने गया था मुझे अनुपस्थित मानें
किशनगंज : जिला कोषागार कार्यालय के तत्कालीन सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन, तत्कालीन प्रधान लिपिक सतीश कुमार झा एवं जिला कोषागार पदाधिकारी राम बालक कुमार के विरुद्ध जांच व कार्रवाई को लेकर वित्त विभाग के अपर सचिव ओम प्रकाश झा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना को पत्र प्रेषित किया है़ 14 नवंबर […]
14 नवंबर को ज्ञापांक 9104 के तहत वित्त विभाग के अपर सचिव ने कार्रवाई हेतु आवश्यक निर्देश दिये है़ वहीं दूसरी ओर गलत एवं भ्रामक बयानबाजी कर छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विनोद कुमार ने जिला कोषागार पदाधिकारी राम बालक कुमार के विरुद्ध समाहर्त्ता सह बंदोबस्त पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विनोद कुमार के आवेदन के अनुसार सरकारी कार्य के मामले में उन्हें माननीय अपर मुख्य प्राधिक दंडाधिकारी के समक्ष गवाही के लिये उपस्थित होने का नोटिस प्राप्त हुआ था. जिसके आलोक में वे 22 अक्तूबर को आवेदन देकर सूचित करते हुए अनुमति प्राप्त कर सासाराम गये थे. लेकिन जिला कोषागार पदाधिकारी द्वारा षडयंत्र के तहत गलत बयानबाजी कर मुझे बदनाम करने की साजिश रची गयी.
विनोद कुमार ने अपने आवेदन के माध्यम से कहा है कि उनके द्वारा जिला कोषागार पदाधिकारी पर घुस लेने एवं कोषागार से अवैध धनराशि निकासी में भूमिका रहने का आरोप लगाया है. जिसके कारण उनके द्वारा षडयंत्र रचकर मुझे बदनाम किया जा रहा है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने आरोपित पदाधिकारी को ही जांच करने का जिम्मा सौंपे जाने पर भी सवाल उठाये हैं.
उल्लेखनीय है कि सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विनोद कुमार ने तत्कालीन सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन, तत्कालीन प्रधान लिपिक सतीश कुमार झा एवं जिला कोषागार पदाधिकारी सह लेखा पदाधिकारी राम बालक कुमार पर मिलीभगत से अवैध तरीके से धनराशि निकालने का आरोप लगाते हुए समाहर्ता सह बंदोबस्त पदाधिकारी एवं प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को आवेदन देकर समुचित जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement