किशनगंज : किशनगंज विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.विधानसभा क्षेत्र में कुल 59.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली है. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने कही. वे बाजार समिति परिसर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इवीएम में खराबी के कारण चार बूथों पर इवीएम और वीवीपेड बदले गये हैं.
Advertisement
जिले में विधानसभा उप चुनाव में 59.18 फीसदी हुआ मतदान
किशनगंज : किशनगंज विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.विधानसभा क्षेत्र में कुल 59.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली है. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने कही. वे बाजार समिति परिसर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. […]
डीएम ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी बूथ पर कोई विवाद नहीं हुआ है. सभी 271 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. डीएम ने बताया कि इवीएम एवं विविपेड रिसीविंग के लिए बज्रगृह के सामने 14 काउंटर बनाये गये थे, ताकि इवीएम और विविपेड जमा करने में कर्मियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
आज होगी स्कूटनी
डीएम शर्मा ने कहा कि मंगलवार को मतदान को लेकर सभी बूथों की स्कूटनी की जायेगी. स्कूटनी में प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य सभी पदाधिकारी सहित सभी प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. स्कूटनी में यह देखा जायेगा कि कहीं किसी बूथ पर रिपोल कराने की आवश्यकता तो नहीं है.
जिस बूथ पर एवरेज मतदान से 15 फीसदी कम या 15 फीसदी अधिक मतदान होने पर भी स्कूटनी में यह देखा जायेगा कि एवरेज से कम या अधिक मतदान का कारण क्या है? जिस बूथ के लिए रिपोल की संभावना बनती है तो उस बूथ पर रिपोल का प्रावधान है. इस मौके पर डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement