पटना : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाले का एक तार किशनगंज जिले से भी जुड़ता है. इससे संबंधित एक मामला किशनगंज के सदर थाने में भी 2014 में दर्ज किया गया था. अब इस मामले को राज्य सरकार ने सीबीआइ को ट्रांसफर कर दिया है. पूरे मामले की जांच सीबीआइ ही शुरुआत से कर रही है.
इस वजह से इस मामले को राज्य सरकार उसे ट्रांसफर कर दिया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया है. किशनगंज में दर्ज एफआइआर में शारदा चिटफंड कंपनी के प्रमुख केकुछ करीबियों को अभियुक्त बनाया गया था.
ये लोग इसी इलाके के रहने वाले थे. साथ ही उन्होंने इस इलाके से भी बड़ी संख्या में आम लोगों से इस चिटफंड कंपनी में पैसे का निवेश करवाया था. उन्होंने कुछ एजेंट भी इस इलाके में नियुक्त कर रखे थे. जब यह घोटाला खुला, तो इन लोगों के खिलाफ किशनगंज में भी मामला दर्ज कराया गया था.