किशनगंज : जिले में आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार को लेकर आधार पंजीकरण केन्द्रों पर प्रत्येक दिन काफी भीड़ जमा होती है़ आधार बनवाने के लिए लोगों को दिन भर का समय लग जाता है़ इसलिए जिले के सभी प्रखंडों में अतिरिक्त आधार पंजीकरण केन्द्र बनाये जाने की आवश्यकता है़ यह बातें जिला परिषद अध्यक्ष फरहत फातमा ने कही़
Advertisement
प्रखंडों में अतिरिक्त आधार केंद्र की जरूरत : फरहत
किशनगंज : जिले में आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार को लेकर आधार पंजीकरण केन्द्रों पर प्रत्येक दिन काफी भीड़ जमा होती है़ आधार बनवाने के लिए लोगों को दिन भर का समय लग जाता है़ इसलिए जिले के सभी प्रखंडों में अतिरिक्त आधार पंजीकरण केन्द्र बनाये जाने की आवश्यकता है़ यह बातें जिला परिषद अध्यक्ष […]
गुरुवार को जिप अध्यक्ष ने जिले के स्थायी आधार पंजीकरण केन्द्र के जिला समन्वयक जसीम अख्तर के साथ बैठक की़ जिप अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में मौजूद प्रत्येक आधार केन्द्र पर प्रत्येक दिन कम से कम 4 से 5 सौ लोग पहुंचते है़ं आधार बनाने या सुधार हेतु आधार केन्द्र पर पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़
इस संबंध में जिला समन्वयक ने कहा कि जिप अध्यक्ष के अनुरोध पर उपविकास आयुक्त सह आधार नोडल पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अतिरिक्त आधार पंजीकरण केन्द्र के लिए ग्रामीण विकास विभाग को डिमांड भेजने का निर्देश दिया़ जिसके आलोक में ग्रामीण विकास विभाग को अतिरिक्त आधार पंजीकरण केन्द्र का डिमांड भेज दिया गया है़ मौके पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम, जिप सदस्य इमरान आलम के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement