किशनगंज : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को किशनगंज विधानसभा उप चुनाव की अधिसूचना जारी किये जाने के बाद निर्धारित कार्यक्रम पर कार्य शुरू हो गया है. सोमवार को नामांकन का पहला दिन था. इस दिन एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा नहीं दाखिल किया.
Advertisement
पहले दिन एक भी उम्मीदवार ने नहीं दाखिल किया नामांकन पर्चा
किशनगंज : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को किशनगंज विधानसभा उप चुनाव की अधिसूचना जारी किये जाने के बाद निर्धारित कार्यक्रम पर कार्य शुरू हो गया है. सोमवार को नामांकन का पहला दिन था. इस दिन एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा नहीं दाखिल किया. नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय को निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय […]
नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय को निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय बनाया गया है. जहां निर्वाची पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी उम्मीदवारों का इंतजार करते रहे. नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में सीसीटीवी व बाहर बैरिकेडिग के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
इसके अलावा नामांकन के लिए अन्य पदाधिकारी व कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी ने नियाजी बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार चुनाव को लेकर सभी कोषांग भी गठित कर दिये गये हैं. जिसके प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपना-अपना कार्य कर रहे हैं.
गौर करने वाली बात है कि एक अक्तूबर को स्क्रूटनी, 03 अक्तूबर को नाम वापसी, 21 अक्तूबर को मतदान व 24 अक्तूबर को मतों की गणना की जायेगी. विधान सभा में कुल 2 लाख 84 हजार 264मतदाता है, जिसमें एक लाख 42 हजार 728 पुरुष और एक लाख 40 हजार 522 महिलाएं एवं 14 थर्ड जेंडर वोटर शामिल है. जबकि 271 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
डीएम व एसपी ने लिया निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय का जायजा
नामांकन के पहले दिन जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया से संबंधित कार्यों का जायजा लिया. एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी ने डीएम शर्मा को नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों से अवगत कराया.
डीएम ने नामांकन संबंधित प्रपत्र 26 का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने चुनाव में पार्टी या प्रत्याशी के द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त करने के लिए बनाये गये सिंगल विंडो सिस्टम का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नामांकन कार्य प्रारंभ है.
30 सितंबर तक नामांकन लिया जायेगा. इस बीच शनिवार और रविवार अवकाश के दिन नामांकन नहीं लिया जायेगा. चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर डीएम ने कहा कि चार हजार पुलिस फोर्स जिले को प्राप्त है, इसके अलावे 12 कंपनी की मांग चुनाव के लिए की गयी है.
नामांकन के लिये आवश्यक दस्तावेज विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार को प्रपत्र 26 को पूरी तरह भरकर देना होगा. इसके अलावे किसी भी विधानसभा क्षेत्र का हो वहां के निर्वाचक सूची जिसमें उनका नाम दर्ज हो उसका अभिप्रमाणित प्रति देना होगा.
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक और अमान्य दल या निर्दलीय उम्मीदवार के लिए 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी. प्रस्तावकों का नाम किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक सूची में दर्ज होना अनिवार्य है. एससी-एसटी उम्मीदवार को सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र देना होगा. व्यय एवं लेखा के लिए उम्मीदवारों को एक अलग से बैंक खाता खोलना होगा.
जिसका पूरा ब्योरा अर्थात खाता संख्या, बैंक का नाम और आईएफसी कोड नामंकन पत्र में दर्ज करना है. उम्मीदवार को अपने आय का स्रोत, कुल संपति दर्शाया जाना अनिवार्य है. इसके अलावे उम्मीदवार का कोई आपराधिक इतिहास है या किसी आपराधिक मामले में नाम दर्ज है तो उसका पूरा ब्योरा नामांकन पत्र में अंकित करना अनिवार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement