22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसमी बीमारी से एमजीएम में बढ़ गयी मरीजों की संख्या

किशनगंज : मौसम में इन दिनों एकरूपता नहीं रह रही है. बारिश होने से कभी मौसम का रंग सुहाना हो जा रहा है तो धूप होने से उमस बढ़ जा रही है. ऐसे में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. या दूसरे शब्दों में कहें तो मौसम ने बीमारियों में इजाफा कर दिया है. नतीजा […]

किशनगंज : मौसम में इन दिनों एकरूपता नहीं रह रही है. बारिश होने से कभी मौसम का रंग सुहाना हो जा रहा है तो धूप होने से उमस बढ़ जा रही है. ऐसे में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. या दूसरे शब्दों में कहें तो मौसम ने बीमारियों में इजाफा कर दिया है.

नतीजा यह है कि इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. यहां बताते चलें कि इन मरीजों में साल भर के नीचे के नौनिहाल शामिल हैं तो अस्सी वर्ष के वृद्ध भी. ऐसे मौसम में स्वस्थ रहने के लिए चिकित्सक गर्म एवं ताजा खाना खाने एवं स्वच्छ पानी पीने की सलाह देते हैं.
एमजीएम मेडिकल कालेज के आंकड़ों पर गौर करें तो हर रोज वहां मरीजों की भीड़ हो रही है. अस्पताल सूत्र बताते हैं कि करीब दस से बीस प्रतिशत मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इनमें हर तरह के रोगी रह रहे हैं. किसी को पूरे बदन में दर्द की शिकायत है तो किसी को बुखार के साथ दर्द.
यही नहीं, सर्दी-खांसी एवं बुखार तथा पेट संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोग इन दिनों एमजीएम मेडिकल कालेज में पहुंच रहे हैं. स्कीन की समस्या भी इस समय अधिक देखी जा रही है. एमजीएम विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा राकेश रोशन की माने तो मौसम में बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है. चिकित्सक इस समय ताजा एवं गर्म खाना खाने तथा स्वच्छ पानी पीने की सलाह दे रहे हैं.
बदलते मौसम में बच्चों को रखें बचाकर
कभी धूप तो कभी छांव के बीच करवट ले रहा मौसम बच्चों की सेहत को भी प्रभावित कर रहा है. इसमें छोटे उम्र के बच्चे ज्यादा शामिल हैं. यही कारण है कि इस मौसम में सदर अस्पताल हो या फिर एमजीएम कॉलेज, मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.
मच्छरदानी का प्रयोग करें
मौसम के बदलाव के बीच बच्चों को बचाकर रखने की जरूरत है. वह मच्छरदानी के प्रयोग की भी सलाह देते हैं. कहते हैं, इस समय मच्छरों के माध्यम से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं. उनसे बचने के लिए जरूरी है कि मच्छरदानी का प्रयोग कर बीमारियों से बचकर रहा जाए.
अभय कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ
मच्छरों से बचें
इस समय वातावरण में वायरस सक्रिय रहते हैं. ऐसे में इस समय सावधान रहने की जरूरत है. वह कहते हैं, इस समय वायरल बीमारियां अधिक होती हैं. खासकर सर्दी-बुखार की शिकायत ज्यादा होती है. ऐसे में गर्म खाना और साफ पानी का सेवन करना चाहिए. मच्छरों से भी बचना चाहिए.
इच्छित भारत, रजिस्टार, एमजीएम
साफ पानी पियें
इस समय हमेशा स्वच्छता के साथ रहना चाहिए. खासकर खाना खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोना चाहिए. इस समय वायरल बीमारियां अधिक होती हैं. खासकर सर्दी-बुखार की शिकायत ज्यादा होती है. ऐसे में गर्म खाना और साफ पानी का सेवन करना चाहिए.
डॉ शिव कुमार, प्राध्यापक, एमजीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें