किशनगंज : समय के बेहद पाबंद जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी दस बजे तक अपने कार्यालय निश्चित रूप से पहुंच जाए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आप लोगों को निर्देश दिया गया था, यह अंतिम चेतावनी है़ ससमय कार्यालय नहीं पहुंचने वाले पदाधिकारी का उस दिन का वेतन काटा जायेगा़ साथ ही कारण पृच्छा नोटिस जारी की जायेगी़
Advertisement
ससमय कार्यालय पहुंचें पदाधिकारी अन्यथा होगी कार्रवाई
किशनगंज : समय के बेहद पाबंद जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी दस बजे तक अपने कार्यालय निश्चित रूप से पहुंच जाए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आप लोगों को निर्देश दिया गया था, यह अंतिम चेतावनी है़ ससमय कार्यालय नहीं पहुंचने वाले पदाधिकारी का […]
सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक बैठक में डीएम ने कहा कि कार्य में शिथिलता या लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ बैठक से नदारद रहने वाले पदाधिकारियों से भी जवाब तलब किया जायेगा़
बैठक के शुरुआत में उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. डीएम ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में दस दस यूनिट पौधे अर्थात एक प्रखंड में दो हजार पौधे लगाने का निर्देश दिया़
समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अगस्त महीने में वर्षा के निर्धारित लक्ष्य लगभग 546 एमएम के विरुद्ध अब तक मात्र 154 एमएम ही बारिश हुई है़ जिस पर डीएम ने डीएओ को निर्देश दिया कि जरूरतमंद किसानों को डीजल सब्सिडी देने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को डीएम शर्मा ने निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड में लंबित कन्या विवाह योजना, एसी, डीसी बिल की समीक्षा करते हुए बीडीओ द्वारा स्वीकृत आवेदनों को ई सुविधा पोर्टल पर अपलोड कराने हेतु बीडीओ को निर्देशित करते हुए इसे पूर्ण करायेंगे़
विभिन्न कार्य एजेंसियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के मद में प्रखंडों में जो अग्रणी राशि ली गयी है और उसका समायोजन नहीं किया गया है ऐसे मामलों में उन्हें नोटिस करते हुए अविलंब एसी डीसी बिल का समायोजन कराना सुनिश्चित करेंगे़
शौचालय निर्माण योजना के तहत शौचालय निर्माण करा लेने वाले जिन लाभुक को प्रोत्साहन राशि लंबित है जिनकी संख्या लगभग दस हजार है उन्हें अतिशीघ्र भुगतान कराने का निर्देश दिया़
आपदा के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजन को सहायता राशि मिलने के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश डीएम ने सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को दिया़ बैठक में प्रशिक्षु आईएएस शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल वर्मन, डीसीएलआर अमिताभ गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतीश चंद्र झा, सामाजिक सुरक्षा निदेशक प्यारे मांझी, जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल के अलावे अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement