पाठामारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी की एफ कंपनी कद्दूभिट्ठा द्वारा नौ क्विंटल चाइनीज मटर के साथ आठ साइकिल जब्त किया गया. वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
तस्करी के नौ क्विंटल मटर जब्त,एक धराया
पाठामारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी की एफ कंपनी कद्दूभिट्ठा द्वारा नौ क्विंटल चाइनीज मटर के साथ आठ साइकिल जब्त किया गया. वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में कंपनी के एसआइ जीडी शशांक कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 125/3 के निकट गश्ती के […]
इस संबंध में कंपनी के एसआइ जीडी शशांक कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 125/3 के निकट गश्ती के दौरान नेपाल की तरफ से तस्करों द्वारा साइकिल पर लादकर चाइनीज मटर लाए जा रहे थे. गश्ती कर रहे जवानों की नजर जैसे ही तस्करों पर पड़ी जवानों ने तस्करों को रुकने के लिए आवाज लगायी और तस्करों का पीछा किया.
इस दौरान 09 क्विंचल चाइनीज मटर जब्त किये गये और साथ में 08 साइकिल औऱ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार तस्कर का नाम मदन कुमार, पिता मेहमान सिंह साकिन तलवार बंगा, जिला किशनगंज का है. जब्त किये गये मटर की कीमत बाजार मूल्य के अनुसार 55000 आंकी गयी है. जब्त किए गए सभी सामग्री को कागजी कार्यवाही के बाद कस्टम के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement