किशनगंज : मंगलवार को कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी कुमार आशीष से मिलकर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं की छात्रा हर्षिता की आत्महत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करने व आरोपित शिक्षक संजय साहा को शीघ्र गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि घटना दुखद व निंदनीय है.
Advertisement
एसपी से मिल जदयू विधायक ने की हर्षिता मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग
किशनगंज : मंगलवार को कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी कुमार आशीष से मिलकर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं की छात्रा हर्षिता की आत्महत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करने व आरोपित शिक्षक संजय साहा को शीघ्र गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि घटना […]
हर्षिता मामले का जल्द से जल्द पटाक्षेप करने से ही आंदोलन धरना आदि गतिविधियां रुकेगी. उन्होंने कहा कि परिजन से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन व शिक्षक संजय के कारण ही हर्षिता ने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.
वहीं दूसरी ओर हर्षिता के परिजनों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग की. परिजनों का कहना है कि अब तक आरोपित शिक्षक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है़ जबकि स्कूल प्रबंधक आरोपित शिक्षक को अप्रत्यक्ष रूप से बचाने में लगा है. स्कूल के सचिव को भी नहीं हटाया गया है. जो जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement