किशनगंज : जिले के खिलाड़ी तथा स्थानीय सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा श्रेया दास आगामी 29 जून से कोची केरल में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय अंडर-17 प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित कर ली गयी है़
Advertisement
श्रेया दास राष्ट्रीय अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित
किशनगंज : जिले के खिलाड़ी तथा स्थानीय सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा श्रेया दास आगामी 29 जून से कोची केरल में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय अंडर-17 प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित कर ली गयी है़ मुजफ्फरपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में दिनांक 29 अप्रैल को राज्य शतरंज संघ […]
मुजफ्फरपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में दिनांक 29 अप्रैल को राज्य शतरंज संघ द्वारा संपन्न बिहार राज्य अंडर-17 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में उप विजेता बनकर मिलनपल्ली निवासी दीप कुमार एवं कविता दास की पुत्री श्रेया ने यह योग्यता अर्जित की, जबकि बाल मंदिर की संपूर्णा दास को दसवें स्थान पर संतोष करना पड़ा.
बालक वर्ग में अपने जिले के खिलाड़ी चेतन दुग्गर को चौथा, रोहन कुमार को छठा, मुकेश कुमार को सातवां, सौरभ कुमार को 10वां स्थान प्राप्त हुआ. उक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के सचिव शंकर नारायण दत्ता व वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी़
श्रेया की इस सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है विद्यालय के प्राचार्य फूलजेंस टोफनो ने मौके पर कहा कि उनका विद्यालय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है़ खिलाड़ी तैयार करने के साथ-साथ उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने में उन्हें हमेशा अपने विद्यालय का साथ मिलेगा़
श्रेया की इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ परिवार के डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, राजकरण दफ्तरी, गोविंद बिहानी, डॉक्टर सचिन प्रसाद, डॉक्टर इच्छित भारत, अर्जुन प्रसाद, कमल मित्तल, मनीष जालान, डॉ एम आलम, बिमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, शिफा सैयद हाफिज, दीप कुमार, डॉ शेखर जालान, आलोक कुमार, अविनाश अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, धनंजय जायसवाल सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी तथा शेष खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement